Girl in a jacket

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर (म.प्र.)

परीक्षार्थियों के लिये आवश्यक निर्देश


ओपन बुक(OPEN BOOK) परीक्षा प्रणाली से परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों हेतु दिशा निर्देश निम्नानुसार हैं।:


1. सभी परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ में सभी प्रविष्टियां स्वतः भरना अनिवार्य है जैसे-

.(a) सबसे ऊपर विश्वविद्यालय का नाम

.(b) परीक्षार्थी का नाम

.(c) पंजीयन क्रमांक

.(d) विषय

.(e) प्रश्नपत्र का नाम

.(f) परीक्षा तिथि

.(g) कक्षा/Class/Semester

2. परीक्षार्थी स्वयं के पास उपलब्ध रजिस्टर के कागज अथवा A4 साइज के कागज की उत्तर पुस्तिका बनाकर प्रश्नों के उत्तर लिखेंगे।

3. परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर लिखने हेतु नीले एवं काले रंग की स्याही वाले बॉल पेन का ही उपयोग किया जाना हैं, अन्य रंग की स्याही वाले पेन का उपयोग वर्जित हैं।

4. परीक्षार्थी को घोषित समय सारिणी अनुसार निर्धारित बेवसाइट पर समस्त प्रश्नपत्र उपलब्ध कराये जायगे।

5. परीक्षार्थियों को अपने निवास से ही ओपन बुक(Open Book) के माध्यम से उत्तरपुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर स्वंय की हस्तलिपि में लिखा जाना अनिवार्य है।

6. परीक्षार्थियो को उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर नीचे की तरफ पृष्ठ संख्या तथा अपने हस्ताक्षर करना अनिवार्य हैं।

7.परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका में कितने पृष्ठों में प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं, उसका उल्लेख प्रथम पृष्ठ पर किया जाना आवश्यक है।

9. प्रत्येक परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरना आवश्यक है।

10. ऐसे परीक्षार्थी जो स्नातक अंतिम वर्ष उपाधि/पत्रोपाधि/टर्मिनल सेमेस्टर परीक्षा में प्रविष्ट हो रहे हैं और उन्हें पिछली परीक्षा/सेमेस्टर में ATKT प्राप्त है, उन्हें ATKT के परीक्षा आवेदन पत्र, परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तभी ATKT परीक्षा में प्रविष्ट हो सकेंगें।

11. ATKT प्राप्त परीक्षार्थियों की परीक्षायें भी घोषित समय सारिणी के अनुसार चतुर्थ सेमेस्टर की भाँति ही आयोजित होगी।

12. परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा घोषित समय सारिणी अनुसार ओपन बुक परीक्षा ATKT सभी प्रश्नपत्रों की लिखित उत्तरपुस्तिका को क्रमवंत तरीके से लगाकर परीक्षा समाप्ति के 10 दिवसों के अन्दर विश्वविद्यालय में डाक द्वारा परीक्षा विभाग , श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, ग्राम चौका सागर रोड, छतरपुर 471001 अथवा स्‍वत: विश्‍व विश्वविद्यालय में जमा कर सकते है।

13. परीक्षार्थियों को परीक्षा के सम्बन्ध में, प्रवेश पत्र आदि में किसी भी तरह की हो रही असुविधा हेतु विश्वविद्यालय के हेल्प लाइन पर सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Contact: +91-6262618001/6262618034

Shri Krishna University, Chhatarpur (M.P)