Girl in a jacket

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर (म.प्र.)

परीक्षार्थियों के लिये आवश्यक निर्देश


ओपन बुक(OPEN BOOK) परीक्षा प्रणाली से परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों हेतु दिशा निर्देश निम्नानुसार हैं।:


1. सभी परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ में सभी प्रविष्टियां स्वतः भरना अनिवार्य है जैसे-

.(a) सबसे ऊपर विश्वविद्यालय का नाम

.(b) परीक्षार्थी का नाम

.(c) पंजीयन क्रमांक

.(d) विषय

.(e) प्रश्नपत्र का नाम

.(f) परीक्षा तिथि

.(g)कक्षा/Class/Semester

2. परीक्षार्थी स्वयं के पास उपलब्ध रजिस्टर के कागज अथवा A4 साइज के कागज की उत्तर पुस्तिका बनाकर प्रश्नों के उत्तर लिखेंगे।

3. परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर लिखने हेतु नीले एवं काले रंग की स्याही वाले बॉल पेन का ही उपयोग किया जाना हैं, अन्य रंग की स्याही वाले पेन का उपयोग वर्जित हैं।

4. परीक्षार्थी को घोषित समय सारिणी अनुसार निर्धारित बेवसाइट पर समस्त प्रश्नपत्र उपलब्ध कराये जायगे।

5. परीक्षार्थियों को अपने निवास से ही ओपन बुक(Open Book) के माध्यम से उत्तरपुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर स्वंय की हस्तलिपि में लिखा जाना अनिवार्य है।

6. परीक्षार्थियो को उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर नीचे की तरफ पृष्ठ संख्या तथा अपने हस्ताक्षर करना अनिवार्य हैं।

7.परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका में कितने पृष्ठों में प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं, उसका उल्लेख प्रथम पृष्ठ पर किया जाना आवश्यक है।

8.प्रश्न पत्र तीन खण्डों में विभाजित है

.(a) अंकों के विभाजन प्रश्नग पत्र में दिया गया है।

.(b) खण्डं - अ – वस्तु्निष्ठ प्रश्न। है

.(c) खण्डं - ब – लघुउत्तणरीय प्रश्न है प्रत्ये क प्रश्नों के उत्त‍र 100 शब्दों में लिखना है।

.(d) खण्डं - स – दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 300 शब्दों में लिखिए।

9. प्रत्येक परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरना आवश्यक है।

10. ऐसे परीक्षार्थी जो स्नातक अंतिम वर्ष उपाधि/पत्रोपाधि/टर्मिनल सेमेस्टर परीक्षा में प्रविष्ट हो रहे हैं और उन्हें पिछली परीक्षा/सेमेस्टर में ATKT प्राप्त है, उन्हें ATKT के परीक्षा आवेदन पत्र, परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तभी ATKT परीक्षा में प्रविष्ट हो सकेंगें।

11. ATKT प्राप्त परीक्षार्थियों की परीक्षायें भी घोषित समय सारिणी के अनुसार चतुर्थ सेमेस्टर की भाँति ही आयोजित होगी।

12. परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा घोषित समय सारिणी अनुसार ओपन बुक परीक्षा के सभी प्रश्नपत्रों की लिखित उत्तरपुस्तिका मेल(Mail) द्वारा अथवा डाक द्वारा परीक्षा समाप्ति के 10 दिवसों के अन्दर विश्वविद्यालय में जमा होना सुनिश्चित करें इसके पश्चात् प्राप्त होने वाली उत्तर पुस्तिका स्वीकार नहीं की जायगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी छात्र की स्वतः होगी।

13. परीक्षार्थियों को परीक्षा के सम्बन्ध में, प्रवेश पत्र आदि में किसी भी तरह की हो रही असुविधा हेतु विश्वविद्यालय के हेल्प लाइन पर सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

14. टर्मिनल सेमेस्टर परीक्षा में प्रविष्ट हो रहे परीक्षार्थी अपना डिर्जटेशन/प्रोजेक्ट फाइल लिखित परीक्षा (यदि लागू हो) के बाद पूर्णतः रिव्यू आधारित/सेकेन्ड्री डाटा आधारित/साफ्टवेयर आधारित तैयार कर परीक्षार्थी मूल्यांकन हेतु 10/09/2020 तक ई-मेल/डाक के माध्यम से विश्वविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।

15. ओपन बुक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के लिये निर्देश

(a) ओपन बुक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की https://onlineexam.skuindia.com/ लिंक (Link) पर क्लिक (Click) करना हैं।

(b) इसके पश्चात् परीक्षार्थी को दिये गये यूजरनेम (Username) और पासवर्ड (Password) से लॉगिन (Login) करना हैं।

(c) लॉगिन Login करने के उपरांत फिर स्क्रीन (Screen) पर एक डेशबोर्ड (Deshboard) खुलेगा। जिस पर उसे प्रश्नपत्र (Question paper) पर क्लिक (Click) करना हैं।

(d) इसके पश्चात् परीक्षार्थियों को अपने पेपर टाइम टेबल के हिसाब से दिये गये पेपर (Paper) के सामने वाली पीडीएफ (PDF) लिंक पर क्लिक (Click) कर अपने प्रश्नपत्र (Question paper) को डाउनलोड (Download) करना हैं।

(e) परीक्षा पूर्ण होने के पश्चात् परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका के पृष्ठ क्रमांक के अनुसार स्कैन कर पीडीएफ (PDF) बना लें एवं पीडीएफ (PDF) फाइल का नाम (विषय का नाम, इंरोलमेंट नम्बर, सेमेस्टर परीक्षा का नाम) इस प्रकार लिखे- जैसे: (ENGLISH-SKU898959101-IV.PDF)

(f) पीडीएफ (PDF) बनाने के लिए परीक्षार्थी को निम्न सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना हैं जो उन्हें प्ले स्टोर (Play store) पर फ्री में उपलब्ध हैं। जैसे: Microsoft Lense.

(g) इन सोफ्टवेयर्स (Softwares) का उपयोग करने की विधि विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध हैं।

(h) पीडीएफ (PDF) फाइल बनाने के पश्चात् फाइल को अपलोड आसंरबुक (Upload Answerbook) आप्शन (Option) पर क्लिक (Click) करके अपलोड प्रक्रिया सम्पन्न की जा सकती हैं।

(i) उपरोक्त विधि से उत्तरपुस्तिका जमा करने के अलावा विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किये गये ई-मेल आईडी (sku.onlineexam@gmail.com) तथा डाक से परीक्षा विभाग, श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, ग्राम चौका, सागर रोड, छतरपुर 471001 पर भेजी जा सकती हैं।

Login

Contact: +91-6262618001/6262618034

Email: sku.onlineexam@gmail.com

Shri Krishna University, Chhatarpur (M.P)