Girl in a jacket

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर (म.प्र.)

परीक्षार्थियों के लिये आवश्यक निर्देश


ऑनलाईन (Online)परीक्षा प्रणाली से परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों हेतु दिशा निर्देश निम्नानुसार हैं।:-


1- ऑनलाईन परीक्षार्थियों के लिये निर्देश

(a) ऑनलाईन परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय के https://onlineexam.skuindia.com पोर्टल पर क्लिक करना है।

(b) इसके पश्चात् परीक्षार्थी को दिये गये यूजरनेम (Username) और पासवर्ड (Password) से लॉगिन (Login) करना हैं।

(c) लॉगिन (Login) करने के उपरांत स्क्रीन (Screen) पर एक डेशबोर्ड (Deshboard) खुलेगा। जिस पर नियू-टेस्ट (New-Test) बटन को दबाना हैं।

(d) फिर स्क्रीन पर नोटिफिकेशन (Notification) आयेगा जिसको अनुमति (allow) करना अनिवार्य है जिससे आपकी डिवाईस में फ्रंट (Front) कैमरा ओपन (Open) हो जायेगा (Note : फ्रंट (Front) कैमरा ओपन (Open) न होने पर टेस्ट (Test) को वहीं रोककर विश्वविद्यालय द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर (6262618001/6262618034) से तुरंत संपर्क करें।

(e) इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ऑनलाईन टेस्ट (Online Test) की समय-सीमा व कुल प्रश्न (Question) प्रदर्शित होंगे जिसके उपरांत ओपन (Open) बटन पर क्लिक करना है

(f) आपके सामने कुछ निर्देश दिये गये होंगे जिनको ध्यानपूर्वक पढ़ना अनिवार्य हैं, निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ने के पश्चात् ही स्टार्ट टेस्ट (Start Test) बटन पर क्लिक (Click) करना है और आपका ऑनलाईन टेस्ट (Online Test) स्टार्ट (Start) हो जायेगा जिसके साथ ही आपकी परीक्षा की समय-सीमा प्रारंभ हो जायेगी। .

(g) सभी प्रश्नों के उत्तर चिन्ह्ति (हल) करने के उपरांत सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें।

2- प्रत्येक परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरना आवश्यक है, परीक्षा आवेदन पत्र, परीक्षा शुल्क जमा न होने की स्थिति में छात्र को विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा।

3- ऐसे परीक्षार्थी जो अंतिम वर्ष/टर्मिनल सेमेस्टर परीक्षा में प्रविष्ट हो रहे हैं और उन्हें पिछली परीक्षा/सेमेस्टर में ATKT प्राप्त है, उन्हें ATKT के परीक्षा आवेदन पत्र, परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तभी ATKT परीक्षा में प्रविष्ट हो सकेंगें।

4- ATKT प्राप्त परीक्षार्थियों की परीक्षायें भी घोषित समय सारिणी के अनुसार टर्मिनल सेमेस्टर की भाँति ही आयोजित होगी।

5- परीक्षार्थियों को परीक्षा के सम्बन्ध में, प्रवेश पत्र आदि में किसी भी तरह की हो रही असुविधा हेतु विश्वविद्यालय के हेल्प लाइन पर सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

6- चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा में प्रविष्ट हो रहे परीक्षार्थी अपना डिर्जटेशन/प्रोजेक्ट फाइल लिखित परीक्षा (यदि लागू हो) के बाद पूर्णतः रिव्यू आधारित/सेकेन्ड्री डाटा आधारित/साफ्टवेयर आधारित तैयार कर परीक्षार्थी मूल्यांकन हेतु 10/09/2020 तक ई-मेल/डाक के माध्यम से विश्वविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।

Login

Contact: +91-6262618001/6262618034

Email: sku.onlineexam@gmail.com

Shri Krishna University, Chhatarpur (M.P)